“क्रियायोग शरणम” — क्रियायोग में लें शरण

वाईएसएस / एसआरएफ़ अध्यक्ष स्वामी चिदानन्दजी ने हैदराबाद में वाईएसएस संगम 2023 में कहा

0

_वाईएसएस / एसआरएफ़ के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक प्रमुख, स्वामी चिदानन्दजी की अध्यक्षता में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा हैदराबाद में आयोजित पांच-दिवसीय संगम (12–16 फरवरी, 2023)_

हैदराबाद, 12 फरवरी, 2023 :  योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया / सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप (वाईएसएस / एसआरएफ़) के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक प्रमुख, श्री श्री स्वामी चिदानन्द गिरि ने 12 फरवरी को हैदराबाद के कान्हा शान्ति वनम् में आयोजित वाईएसएस संगम 2023 के अपने उद्घाटन सत्संग में कहा, “भारत में, हम देखते हैं कि ईश्वर राष्ट्र का जीवन हैं; अब उभरती हुई वैश्विक सभ्यता के जीवन के साथ इस विचार का भी प्रसार होना आवश्यक है। मानव जाति इस पृथ्वी ग्रह पर एक सुरक्षित, समृद्ध, और संतोषजनक भविष्य देख सके, इस उद्देश्य से हमारे लिए उस चेतना का निर्माण करना आवश्यक है। मैं आपमें से प्रत्येक व्यक्ति को भारत की आध्यात्मिक सभ्यता के स्वर्णिम युग तथा भावी वैश्विक आध्यात्मिक सभ्यता के मध्य की जीवन्त कड़ी बनते हुए देखना चाहता हूँ”
12-16 फरवरी को संगम के दौरान सामूहिक सत्संग और ध्यान के लिए भारत और सम्पूर्ण विश्व से आए 3,200 से अधिक वाईएसएस और एसआरएफ़ भक्तों को सम्बोधित करते हुए स्वामीजी ने आगे कहा, “हमारे गुरुदेव (श्री श्री परमहंस योगानन्द) ने हमें साधना (अर्थात् ध्यान), संगम (अर्थात् भक्तों के दिव्य सत्संग का सम्बल), और कृपा (अर्थात् उनके आशीर्वादों की शाश्वत कृपा), ये तीन वस्तुएँ प्रदान की हैं। इन तीनों का संयोजन ही इस संगम का विषय है—‘क्रियायोग शरणम,’ जो उन द्वारों को खोल देगा जिनके माध्यम से हमारे हृदयों में दिव्य आनन्द एवं प्रकाश प्रवाहित होगा।”

जगद्गुरू श्री श्री परमहंस योगानन्द के शब्दों को उद्धृत करते हुए, स्वामी चिदानन्दजी ने भक्तों को अपनी आत्मा की अनन्त क्षमताओं की खोज करने के लिए प्रोत्साहित किया, “वैज्ञानिक क्रियायोग ध्यान के दैनिक अभ्यास के द्वारा सम्पूर्ण हार्दिक तत्परता के साथ अनन्त की शरण लें। जैसा हमारे गुरूदेव कहते हैं, ‘बिखरते विश्वों के टकराव के मध्य अविचलित रहने’ का अर्थ है एक पीड़ित व्यक्ति बनने के स्थान पर आत्मा के मन्दिर में शरण लेकर—ज्ञान की खड्ग के द्वारा अज्ञान से उत्पन्न संशय का संहार करके—एक विजेता बनने का निश्चय करना।”
स्वामीजी ने मार्गदर्शन दिया, “यदि आप भ्रूमध्य केन्द्र पर अपना ध्यान केन्द्रित करें, तो आपके अन्तरतम् से एक महान् शक्ति प्रवाहित होती है। यह आध्यात्मिक चेतना जीवन की सबसे महान् शरणस्थली है।”

इस उद्घाटन सत्र के दौरान, स्वामी चिदानन्दजी ने उपस्थित भक्तों के लिए एक संक्षिप्त ध्यान सत्र और तत्पश्चात् सत्संग के कार्यक्रम का संचालन किया। ईश्वरीय प्रेम एवं सुरक्षा का गहनतम बोध प्राप्त करने हेतु परमहंसजी ने हमें जिस साधना अर्थात् आध्यात्मिक अनुशासन का मार्ग प्रदान किया है, उसका अनुसरण करने के सम्बन्ध में स्वामीजी ने प्रेरणादायक और व्यावहारिक विचार साझा किये। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने श्री श्री परमहंस योगानन्द द्वारा लिखित इन पुस्तकों के चार नए संस्करणों का विमोचन भी किया :  Autobiography of a Yogi (डीलक्स संस्करण), Metaphysical Meditations (सजिल्द), तेलुगू में Journey to Self-realization (पेपरबैक), और कन्नड़ में Science of Religion (पेपरबैक।
इस आवासीय कार्यक्रम में सुबह और शाम के सामूहिक ध्यान, कीर्तन, वाईएसएस ध्यान प्रविधियों की पुनरवलोकन कक्षाएं, और प्रेरणादायक सत्संग सम्मिलित हैं, तथा ये सभी कार्यक्रम संन्यासियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। सम्पूर्ण विश्व के दर्शकों के लिए वाईएसएस वेबसाइट (yssi.org/Sangam2023) और यूट्यूब चैनल के माध्यम से सभी सामूहिक ध्यान कार्यक्रमों और अंग्रेज़ी में सत्संगों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, भक्तों की सुविधा के लिए, वाईएसएस सन्यासी तेलुगू, तमिल, और हिन्दी में भी सत्संग करेंगे।
योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस, जिसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है) और सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप (एसआरएफ़, जिसका मुख्यालय लॉस एंजेलिस, संयुक्त राज्य अमेरिका में है), इन दोनों आध्यात्मिक संस्थाओं की स्थापना 100 से भी अधिक वर्षों पूर्व विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरू श्री श्री परमहंस योगानन्द द्वारा की गयी थी।
जीवन में सामंजस्य एवं शान्ति प्राप्त करने हेतु अपनी स्वाभाविक प्रकृति, आत्मा, के साथ गहनतर तादात्म्य स्थापित करने के उपायों से सम्बन्धित श्री श्री परमहंस योगानन्द के ज्ञान को अधिक गहनतापूर्वक आत्मसात् करने के लिए आध्यात्मिक साधकों को इस संगम के माध्यम से एक अद्वितीय अवसर प्राप्त होगा।
पहली बार भाग लेने वाले एक भक्त ने संगम से अपनी अपेक्षाओं के बारे में ये विचार साझा किये हैं, “वाईएसएस में यह मेरा पहला संगम है! सभी आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने और इतनी बड़ी संख्या में योगदा भक्तों के साथ ध्यान करने की मुझे आतुरता से प्रतीक्षा है।”
“अपनी व्यस्त दिनचर्या से एक अवकाश लेने और साधना के अभ्यास को एक नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए यह संगम एक उपयुक्त अवसर है। इसके अतिरिक्त हमारे प्रिय अध्यक्ष स्वामी चिदानन्दजी के साथ सत्संग के कारण इस संगम का अनुभव और भी अधिक विशेष हो जाता है।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.